In Some places of Himachal Pradesh's Kullu women have to spend time with animals during menstruation. one side where Women of the country are increasing the respect of the country other side Himachal Pradesh women are being victim of an Mischief. We are talking about Himachal Pradesh's district Kullu. Where in nearly 82 panchayats, women still have to face discrimination during menstruation. Watch this video for more details.
21वीं सदी में देश की महिलाए जहाँ देश-विदेश में नाम रोशन कर रही हैं| वही लेकिन इस सबके बावजूद हिमाचल प्रदेश कई ऐसे भी गांव हैं जहां आज भी महिलाए नरक सा जीवन जीने को मजबूर हैं। हम बात कर रहे हैं हिमाचल के जिला कुल्लू की, जहां की करीब 82 पंचायतों में आज भी महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मासिक धर्म होने पर घर से बाहर रखा जाता हैं और पशुशाला में जानवरों के साथ रातें बितानी पड़ती हैं। महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान अपना समय पशुशाला में ही बिताना पड़ रहा है। पूरी जानकारी के लिए देखे ये वीडियो |